scriptBreaking News : हाईप्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी मुस्कान किन्नर को मिली धमकी, Video में देखें- क्या कहा मुस्कान ने… | Threat to independent candidate Muskan Kinnar- See Video | Patrika News

Breaking News : हाईप्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी मुस्कान किन्नर को मिली धमकी, Video में देखें- क्या कहा मुस्कान ने…

locationअंबिकापुरPublished: Oct 29, 2018 03:56:27 pm

5 लोगों ने घर के आंगन में लगे बल्ब को निकाला और चुनाव नहीं लडऩे की कही बात, लेन-देन कर मामला सलटाने की कही बात

Muskan Kinnar

Muskan Kinnar

अंबिकापुर. अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही मुस्कान किन्नर को शनिवार की देर रात 5 युवकों ने उसके घर में घुसकर धमकी दी। उन्होंने उसे रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। उसने मामले की शिकायत थाने में भी करने की बात कही है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र को हाईप्रोफाइल सीट माना जाता है। यहां से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव विधायक हैं तथा उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुराग सिंहदेव रहे हैं। इस बार भी सीधा मुकाबला टीएस सिंहदेव व अनुराग सिंहदेव के बीच ही नजर आ रहा है।
अंबिकापुर विस सीट से जकांछ-बसपा, आप व कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं। पिछले महीने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की घोषणा कर मुस्कान किन्नर ने भूचाल ला दिया था। भाजपा व कांग्रेस में भी इसे लेकर चर्चा होने लगी थी।

मुस्कान ने लिया नामांकन फार्म
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुस्कान किन्नर ने सोमवार को नामांकन फार्म लिया। फार्म लेकर लौट रही मुस्कान से जब बातचीत की गई तो उसने कहा कि वह काफी मेहनत कर रही है और वह जरूर चुनाव लड़ेगी।
इसी बीच उसने कहा कि शनिवार की रात करीब 2.30 बजे उसके घर 5 युवक आए थे। पहले तो उन्होंने आंगन में लगा बल्ब निकाल दिया और धमकी के लहजे में कहा कि रुपए ले-देकर मामला रफा-दफा करो।

अंधेरे में नहीं दिखाई दिया चेहरा
मुस्कान किन्नर ने बताया कि वह जब उनकी ओर कदम बढ़ाने लगी तो वे अपने कदम पीछे खींचते जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। उसने बताया कि वह इस मामले की शिकायत थाने में भी करेगी।
उसने बताया कि वह किसी से डरने वाली नहीं है। वह आगे निकल गई है तो पीछे कदम नहीं हटाएगी। वह धूमधाम से नामांकन फार्म भरने आएगी। इसमें कई नामी किन्नर भी शामिल होंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो