scriptमॉर्निंग वॉक से घर लौटे टीआई ने पत्नी से कही ये बात और हो गए बेहोश, थोड़ी देर में ही हो गई मौत | TI Saif-ullah Siddhiqui died from heart attack | Patrika News

मॉर्निंग वॉक से घर लौटे टीआई ने पत्नी से कही ये बात और हो गए बेहोश, थोड़ी देर में ही हो गई मौत

locationअंबिकापुरPublished: Mar 23, 2019 12:46:39 pm

2008 में परीक्षा पास कर बने थे एसआई, 9 महीने पूर्व ही पदोन्नत होकर बने थे टीआई

TI Saif

TI Saifullah Siddhiqui

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना में पदस्थ टीआई सैफुल्लाह सिद्दीकी का शनिवार की अलसुबह हृदयाघात से निधन हो गया। वे 37 वर्ष के थे। रोज की तरह ही वे आज भी मॉर्निंग वॉक पर सुबह घर से निकले थे।
रनिंग के बाद घर लौटे और पत्नी से कहा कि उन्हें बेचैनी हो रही है। इसके बाद वे बेहोश हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया जा रहा था। यहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि मूल रूप से जशपुर जिले के सन्ना निवासी सैफ-उल्लाह सिद्दीकी 2008 बैच में पुलिस विभाग में एसआई के रूप में भर्ती हुए थे। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से ही उन्होंने अधिकांश वर्षों तक अपनी सेवाएं रायपुर में दी।
6 अगस्त को 2018 को उन्हें प्रमोशन मिला था। इसके बाद वे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाने में टीआई के पद पर पदस्थ थे। हार्ट-अटैक से उनके निधन की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई।
परिजनों को ये खबर लगी तो वे तत्काल अंबिकापुर पहुंच गए। वहीं सरगुजा एसपी सदानंद कुमार समेत अन्य आला अधिकारी जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचे थे।


पत्नी व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
टीआई सैफ-सिद्दीकी राजपुर में ही पत्नी व अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ रहते थे। उनके निधन से पत्नी व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन परिजन व दोस्तों कोटीआई के निधन की खबर लगी वे अस्पताल पहुंच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो