अंबिकापुर से जबलपुर जाने वाली ट्रेन अब 37 दिनों तक नहीं चलेगी। ट्रेन न चलने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अचानक लिए गए इस निर्णय के पीछे का कारण रेलवे के अधिकारी भी नहीं बता पा रहे है।
उनका कहना है कि अचानक आए एक आदेश के बाद अम्बिकापुर से चलने वाली जबलपुर ट्रेन का परिचालन 29 मार्च से 4 मई तक बंद रहेगा। वहीं जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन का परिचालन 28 मार्च से 3 मई तक बंद रहेगा।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (Ambikapur-Jabalpur Express) से सैकड़ों यात्री अनूपपूर होते हुए कटनी से जबलपुर का सफर तय करते थे। साथ ही इस ट्रेन से आगे जाने के लिए आम लोगों को कनेक्टिंग भी मिलती थी जो अब एक महीने नहीं मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें
अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिन के लिए रद्द, एसईसीआर ने जारी की अधिसूचना टिकट होने लगे कैंसिल
अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को जैसे ही ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिली वे पूर्व में बुकिंग कराए गए टिकट कैंसिल कर रहे हैं। रेलवे प्रबंधन के इस फैसले से यात्री मुसीबत में पड़ गए हैं। लोगों को अब तक यह पता भी नहीं चल पाया है कि आखिर इतने दिनों के लिए इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन को क्यों रद्द किया गया है।