scriptVideo : आतंकी हमले में शहीद 42 जवानों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे | Tribute to the 42 soldiers who martyr in a terrorist attack in Pulwama | Patrika News

Video : आतंकी हमले में शहीद 42 जवानों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

locationअंबिकापुरPublished: Feb 15, 2019 09:02:19 pm

शहर के घड़ी चौक पर पाकिस्तान सरकार व आतंकवाद का किया गया पुतला दहन, गांधीनगर में निकाला गया कैंडल मार्च

Candle march

Candle march

अंबिकापुर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को घड़ी चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पाकिस्तान सरकार और आतंकियों का पुतला दहन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद-आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये।
Bajrang dal Burn effegy
उन्होंने आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक अनिरूद्ध मिश्रा, सह संयोजक पवन पांडेय, उत्कर्ष केशरवानी, आनन्द साहू, मनीष दुबे, ज्ञानेन्द्र पांडेय, रोहन श्रीवास्तव, राजा यादव, राहुल दुबे, अमित तिवारी, अभय पैंकरा, अमन गुप्ता, शिवम साहू, अमन मिश्रा, विक्रम, आयुष आदि उपस्थित रहे।
कैंडल मार्च में शामिल हुए महिला-पुरुष व युवा
जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को गांधीनगर क्षेत्र के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। पार्षद निरंजन राय के नेतृत्व में शाम करीब 6 बजे गांधीनगर स्थित साईं मंदिर से गांधी चौक तक काफी संख्या में महिला-पुरुष व युवाओं ने कैडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
कैंडल मार्च में यतींद्र गुप्ता, कलाचंद साव, श्यामदेव तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, बंटी शर्मा, राजेश गुप्ता, संदीप कुमार, विपिन पांडेय, मनोज कुशवाहा, महेश शर्मा, नेपाल एतबार, गौतम व्यापारी, सुशीला गुप्ता, लक्ष्मी देवी, लक्की सोनी, अनिता साहू, सिवर्ती शर्मा, सुलोचना साव, अनिता सिंह, अनिमा चौबे, सुनीता सिंह, रजनी साव,
बृजबिहारी तिवारी, सुनील दुबे, दशरथ गुप्ता, धीरज मंडल, मोना मंडल, अंजली मंडल, विजेंद्र भगत, पिं्रस सोनी, गौरव पांडेय, प्रतीक मिश्रा, गंगोत्री चौहान, अजय सोनी, राजेश सोनी, रवि पांडेय, वीसी श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, हेमंत दास, विनोद गुप्ता, प्रशांत दास, गुप्तेश्वर केशरी, गौतम केशरी, अमरेश प्रजापति व अभिलाष चौधरी समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
Tribute to martyr
युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
इधर महामाया चौक पर कांग्रेस व शहर के युवाओं ने गुरुवार की रात आतंकी हमले में शहीद 42 जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में शुभम जायसवाल, राहुल सोनी, यशवंत, अंकुर, अंश, आकाश, रुस्तम, आर्यन, कार्तिक, श्रेयांस, आश्रित, आशुतोष समेत काफी संख्या में युवा शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो