सभी घरघोड़ा रायगढ़ से बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के डगनीनारा से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग गुरुवार को कार क्रमांक सीजी १३ एपी ६९२५ में सवार होकर बारात बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ गए थे। सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घरघोड़ा लौट रहे थे। रात करीब १२.३० बजे रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा में एनएच पर स्थित पुलिया के पास ट्रक क्रमांक एनएच ०१ एई ६६७६ के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरेश कुमार राठिया पिता लखन सिंह उम्र १५ वर्ष की सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ७ लोगों को इलाज के लिए शांतिपारा बतौली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात ४० वर्षीय खुलेश्वर राठिया पिता अनंद राम राठिया घरघोड़ा निवासी डगनीनारा की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान बंशी राठिया की भी मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।
घटनास्थल पर मच गई चीख पुकार
घटना गुरुवार की देर रात १२.३० बजे की है। सभी बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। अचानक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एनएच ०१ एई ६६७६ को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337,304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।