scriptTS successful effort: land owners will get 64 crore compensation | सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा | Patrika News

सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा

locationअंबिकापुरPublished: Oct 12, 2022 09:09:51 pm

Land Acquisition case: भूमि अधिग्रहण के बाद सालों से था लंबित था मुआवजा मिलने का मामला, जमीन मालिकों द्वारा कई बार एनएच पर चक्काजाम (Road blockade) कर किया गया था प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लगातार प्रयासों से चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा

Land acquisition
CG health Minister TS Singhdeo
अंबिकापुर. Land acquisition case: शिवनगर से अंबिकापुर सेक्शन तक सडक़ चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण के चलते लंबित भुगतान के मामले का आखिरकार निराकरण हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG health Minister) के लगातार प्रयासों से भारत सरकार के सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लंबित करीब 64 करोड़ 21 लाख की राशि संबंधितों को जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही जिला प्रशासन के माध्यम से यह राशि संबंधितों को वितरित की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.