scriptunder 18 years of age 2 boys fraud with women through officer | 18 साल से कम उम्र के 2 लडक़ों ने मथुरा में बैठे-बैठे अधिकारी के जरिए महिला को लगा दी चपत | Patrika News

18 साल से कम उम्र के 2 लडक़ों ने मथुरा में बैठे-बैठे अधिकारी के जरिए महिला को लगा दी चपत

locationअंबिकापुरPublished: Feb 09, 2023 07:49:24 pm

Fraud: अधिकारी ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस ने लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों को पकडऩे भेजी थी टीम, दोनों को पकडक़र पुलिस ने न्यायालय (Court) में पेश कर भेजा बाल संपे्रक्षण गृह

Online swindle
Fraud with women
अंबिकापुर. Fraud: मथुरा में बैठे-बैठे 18 साल से कम उम्र के 2 लडक़ों ने सरगुजा जिले के एक अधिकारी के जरिए महिला को 30 हजार रुपए की चपत लगा दी। दरअसर अपचारी बालकों द्वारा अधिकारी के नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अधिकारी की ही पहचान की एक महिला को झांसे में लेकर फोन पे के माध्यम से ठगी कर ली गई थी। मामले की रिपोर्ट अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर मथुरा भेजा और वहां से दो अपचारी बालक को पकड़ा। पुलिस दोनों को अंबिकापुर लेकर आई और न्यायालय में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.