केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अंबिकापुर के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को किया सम्मानित, पूरे देश में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Union Health Minister: विश्व यूनिवर्सल हेल्थ केयर डे (World Universal health care day) के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union health minister) ने वर्चुअल वीडियो कांफें्रसिंग के जरिए किया सम्मानित

अंबिकापुर. विश्व यूनिवर्सल हेल्थ-केयर-डे (World Universal health care day) के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
इसमें पूरे देश में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary health care center) एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की कैटेगरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
पीएचसी में शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक कोविड मरीजों की जांच की गई एवं नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। मितानिन समन्वयक शशि राजवाड़े ने बताया कि शहरी मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर कोविड संभावित मरीजों का लगातार सर्वे किया गया एवं उनकी जांच कराई गई।
अमित कुजुर व संतरा सिंह ने बताया कि कोविड काल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वाधिक सुरक्षित प्रसव कराया गया है। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) द्वारा नवापारा स्वास्थ्य केन्द्र में कीमोथैरेपी जैसी सुविधाएं अम्बिकापुर शहर में उपलब्ध कराई गई है।
कलक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा सीएमचओ डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर नवापारा ने कोविड (Covid-19) के कठिनतम दौर में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है।
डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. ओमप्रकाश, नरेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 17 कीमोथैरेपी के मरीज नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। इस वर्ष कुल ओपीडी 11315, आईपीडी 489, डिलीवरी 312, टीकाकरण 1023, पैथोलाजी जांच 3256, कोविड जांच 62135 एवं 10 स्वास्थ्य कैम्प में 4140 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया है।
गतिविधियों से लोगों में बढ़ती है जागरुकता
डॉ. संवेदना सिंह, डॉ मनीष तिवारी एवं संजय ठाकुर ने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (Health and wellness center) में अनेक गतिविधियां की जाती है जिससे स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर (National level) पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सफल मॉडल पर प्रशंसा प्राप्त हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज