अंबिकापुर

रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर सरगुजा में बेच रहा था शातिर चोर

प्रदेश के राजधानी रायपुर सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों से मुंगेली का एक शातिर चोर दोपहिया वाहन चोरी कर सरगुजा में लाकर औने पौने दामों में बेचने का काम करता था। सरगुजा पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर चोर व ४ खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के कुल १७ दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।

अंबिकापुरAug 11, 2022 / 05:45 pm

Ashok Kumar Vishwakarma

Vicious thief was stealing bike and selling it in Surguja

अंबिकापुर/बतौली। प्रदेश के राजधानी रायपुर सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों से मुंगेली का एक शातिर चोर दोपहिया वाहन चोरी कर सरगुजा में लाकर औने पौने दामों में बेचने का काम करता था। सरगुजा पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर चोर व ४ खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के कुल १७ दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।

गौरतलब है कि रेंज के आईजी अजय यादव व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को बाइक चोरी के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसी निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय टीम के साथ थाना बतौली के वाहन चोरी के प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी में जुटे थे। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैंड बतौली के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से घूमता नजर आया।
चोरी की बाइक होने के संदेह पर पुलिस द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम श्याम साहू थाना मुंगेली क्षेत्र का रहने वाला बताया। पूछताछ के दौरान बाइक रायपुर मौदहापारा से चोरी कर कनकसाय निवासी बतौली के पास बिक्री करने हेतु आना बताया।

पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
बतौली पुलिस पहले आरोपी को एक बाइक चोरी के मामले में थाने लाई, फिर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने एक बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम साहू द्वारा प्रदेश के राजधानी रायपुर सहित आस पास के अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी कर बतौली में अलग-अलग क्षेत्रों में बेचा जाता था।

पुलिस ने अभियान चलाकर जब्त किए वाहन
मुख्य आरोपी श्याम साहू ने पुलिस को बताया कि रायपुर से चोरी कर बतौली निवासी कनक साय के पास ६ नग बाइक, रविदास के पास 4 नग बाइक, सुखराम नगेसिया के पास 3 बाइक, नवरंग साय के पास 1 नग बाइक व 2 नग स्कूटी बेचना बताया। इस पर पुलिस ने कनक साय, रविदास, सुखराम व नवरंग साय को गिरफ्तार कर उनके पास बेचे गए वाहन बरामद कर लिए। वहीं आरोपी श्याम कुमार साहू से 1 नग बाइक जब्त किया गया। सभी पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल १७ दो पहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।

पिछले कई महीनों से कर रहा था यह कारोबार
पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम साहू पिछले ६ महीने से रायपुर से बाइक चोरी कर बतौली क्षेत्र में खपा रहा था। यहां खरीदार उससे कम दामों में बाइक खरीद कर ऊंचे दामों में बेचने का काम करते थे। सभी खरीदार चोरी के वाहन खरीद कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

Home / Ambikapur / रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर सरगुजा में बेच रहा था शातिर चोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.