Video: पीने के पानी को तरस रहा था पूरा गांव, भागीरथ प्रयास से पहाड़ से हर घर ले आए शुद्ध पानी
अंबिकापुरPublished: Feb 08, 2023 03:56:58 pm
Water crisis: 400 ग्रामीणों की आबादी वाले गांव में अब सालभर 24 घंटे तक लोगों को मिलता है शुद्ध व शीतल जल (Pure and cold water), प्रशासन द्वारा खुदवाया गया 2 हैंडपंप भी हो गया था फेल, ग्रामीणों ने नई सोच से लिखी इबारत


Water brought in villager from mountain
अंबिकापुर. Water Crisis: खुद व समाज के लिए कुछ अच्छा करने की जिद हो तो सफलता मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के मतरिंगा के ग्रामीणों ने भागीरथ प्रयास से कर दिखाया है। यहां के लोग बूंद-बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे थे। समस्या को देखते हुए गांव में हैंडपंप तो खुदवाया गया, लेकिन यह योजना फेल साबित हुई। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मदद की आस छोडक़र अपनी मेहनत व नई सोच से पहाड़ से निकले जलस्रोत का पानी गांव तक ला दिया। उन्होंने खुद रुपए खर्च व श्रमदान कर पहाड़ से गांव तक पाइप लाइन बिछाई। आलम यह है कि अब उन्हें १२ महीने २४ घंटे शुद्ध व शीतल पानी मिल रहा है।