script

CG के इस विशाल विश्वकर्मा मंदिर में हुई देवशिल्पी की पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- देखें Video

locationअंबिकापुरPublished: Sep 17, 2018 09:07:37 pm

हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग हुए शामिल

Vishwakarma mandir

Lord Vishwakarma pooja

अंबिकापुर. शहर सहित जिलेभर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना सोमवार को धूमधाम से की गई। मुख्य कार्यक्रम मैरिन ड्राइव स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुआ। सृजन व निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने सुख-समृद्धि व धन-धान्य की कामना की। विधिवत पूजन कार्यक्रम शाम तक चलता रहा।
जिले में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। शहर के मैरिन ड्राइव स्थित भव्य व विशाल विश्वकर्मा मंदिर में रविवार की सुबह 9 बजे अखंड रामायण पाठ के साथ पूजन की शुरूआत हुई। सोमवार की सुबह से ही मंदिर में देवशिल्पी की पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। समाज के लोगों द्वारा अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना की।
मंत्रोच्चारण के बीच समाज के लोगों ने सामूहिक हवन-पूजन किया। पूजन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। पूजन व हवन पश्चात मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। शाम ७ बजे भगवान विश्वकर्मा की 101 थाली से महाआरती की गई।
Bhandara
इस दौरान बालकिशोर विश्वकर्र्मा, उमाशंकर शर्मा, शिवदानी विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, रामाधार विश्वकर्मा, यूपी विश्वकर्मा, नंदू विश्वकर्मा, अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, नवल किशोर शर्मा, उदय विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, सचिव एसएन वर्मा, सहसचिव राकेश विश्वकर्मा, शेषनाथ शर्मा रविन्द्र विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा,
गणेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। शहर के गैरेज व फब्रिकेशन का काम करने वाले दुकानों के संचालकों द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इसके लिए सुबह से ही दुकानों व गैरेजों की साफ-सफाई कर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी।
Devotees in Vishwakarma temple
निकलेगी शोभायात्रा
विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को शहर में भजन-कीर्तन के साथ भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं विभिन्न जगहों पर स्थापित देवशिल्पी की प्रतिमा का भी विसर्जन किया जाएगा।

निगम में भी हुई पूजा
नगर निगम कर्मचारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अग्रिशमन कार्यालय परिसर में धूमधाम से की गई। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पश्चात सभी वाहनों की पूजा की गई। इस अवसर पर महापौर डा. अजय तिर्की, आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी, ईई सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो