scriptसरगुजा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, ओलों के बीच मस्ती करते दिखे लोग | Weather report: Hails falling with rail in Surguja | Patrika News

सरगुजा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, ओलों के बीच मस्ती करते दिखे लोग

locationअंबिकापुरPublished: Feb 23, 2020 06:54:39 pm

Weather report: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व द्रोणिका के असर से सरगुजा संभाग में बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाज

सरगुजा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, ओलों के बीच मस्ती करते दिखे लोग

People play with hails

अंबिकापुर/उदयपुर. सरगुजा जिले के उदयपुर में रविवार को दोपहर लगभग २ बजे बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचाई है। ओलावृष्टि से किसानों की खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, क्षेत्र में सडक़ों पर डेढ़ से दो फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई। (Weather report)
अभी ही लगाई गई गेहंू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से कई घरों के सीट उखड़ गए, दुकानों के बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

सरगुजा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, ओलों के बीच मस्ती करते दिखे लोग
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसलों की नुकसान का मुआवजा दिया जाए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ व द्रोणिका के असर से सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि इस वर्ष ठंड का सीजन अपने अंतिम चरण में है। बीच-बीच में मौसम में बदलाव के कारण बारिश भी हो रही है। शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। अंबिकापुर में रविवार को हल्की बूंदाबादी हुई। इधर सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में दोपहर में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। (Hail falling)
सरगुजा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, ओलों के बीच मस्ती करते दिखे लोग
ओला गिरने से फसलों को जहां नुकसान हुआ है, वहीं जगह-जगह ओले की चादर बिछ गई। बारिश खत्म होने के बाद लोग ओलों के बीच जाकर मस्ती करते दिखे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो