scriptWife murder: Husband murdered his wife in suspicious of character | Video: गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पत्नी का टांगी से काट दिया गला, 4 बच्चे हुए अनाथ | Patrika News

Video: गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पत्नी का टांगी से काट दिया गला, 4 बच्चे हुए अनाथ

locationअंबिकापुरPublished: Mar 17, 2023 06:29:58 pm

Wife murder: चरित्र शंका को लेकर रात से ही कर रहा था मारपीट, सुबह खलिहान में ले जाकर उतारा मौत के घाट, छोटे भाई को भी टांगी लेकर मारने दौड़ाया, भागकर बचाई जान, वारदात के बाद से आरोपी फरार

Wife murder
Police on the spot
अंबिकापुर. Wife murder: चरित्र शंका को लेकर एक युवक ने शुक्रवार की सुबह पत्नी की टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को मारने दौड़ाया तो उसने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतिका के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.