संभाग की 14 सीटों के दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात करने पहुंचीं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष
अंबिकापुरPublished: Sep 02, 2023 08:45:54 pm
Woman Congress National President: छत्तीसगढ़ में टिकट बंटवारे के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य हैं नेट्टा डिसूजा, 2 दिन तक रहेंगीं सरगुजा में, पहले दिन सरगुजा की 8 विधानसभा सीटों के दावेदारों से की मुलाकात


Woman Congress National president Netta Disouza welcome programme
अंबिकापुर. Woman
Congress National President: सरगुजा संभाग की १४ विधानसभा सीटों के कांग्रेसी दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात कर दावेदारी पर उनका पक्ष जानने आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा अम्बिकापुर पहुंच गईं हैं। छत्तीसगढ में टिकट बंटवारे के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर उन्हें सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के दावेदारों का मत जानने का जिम्मा मिला है। वे 2 और 3 सितंबर को अंबिकापुर में रहकर दावेदारों से मुलाकात करेंगी। 2 सितंबर को उन्होंने सरगुजा लोकसभा के 8 सीट अम्बिकापुर, लुंड्रा, सीतापुर, सामरी, रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर के दावेदारों से मुलाकात की।