scriptकिराए के मकान में भतीजा-भतीजी के साथ रहती थी महिला आरक्षक, रात में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत | Women constable death in midnight | Patrika News

किराए के मकान में भतीजा-भतीजी के साथ रहती थी महिला आरक्षक, रात में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

locationअंबिकापुरPublished: Jul 25, 2018 08:28:22 pm

अंबिकापुर कोतवाली में थी पदस्थ, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने गमगीन माहौल में दी श्रद्धांजलि

Women constable dead body

Women constable dead body

अंबिकापुर. कोतवाली में पदस्थ एक महिला आरक्षक बौरीपारा स्थित किराए के मकान में अपने भतीजा-भतीजे के साथ रह रही थी। कुछ दिनों से वह बीमार थी। अस्पताल से छुट्टी के बाद वह रूम पर ही थी। मंगलवार की रात वह शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घर के आंगन में अचानक वह अनियंत्रित होकर गिर गई।
गिरने से उसका सिर दरवाजे के चौखट में टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को उसका पीएम कराया। वहीं अस्पताल में ही पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने उसे गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि दी।
Dead body of women constable
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा जामडीह निवासी 28 वर्षीय सलबिना कुजूर पिता मंगलराम कुजूर कोतवाली अंबिकापुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। वह बौरीपारा में किराए के मकान में अपने भतीजा व भतीजी के साथ रहती थी। 11 जुलाई को उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : भाई को तो भरोसा ही नहीं हो रहा, भाभी से यह कहकर देवर 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म

कुछ दिन पूर्व अस्पताल द्वारा छुट्टी दे दिया गया था। मंगलवार की रात वह शौच के लिए घर के शौचालय में गई थी। उसी दौरान वह अचानक अनियंत्रित होकर आंगन में गिर गई। इससे चौखट में उसका सिर टकरा गया।
सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन ने घटना की जानकारी विभाग को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया।

पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
महिला आरक्षक की मौत की खबर सुनते ही विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने उसके परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान कोतवाली व अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो