सरगुजा जिले के लुंड्रा क्षेत्र निवासी 2 वर्षीय महिला कमलापति पति दिलबर गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे परिजनों द्वारा लुंड्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने एक साथ 3 बच्चों की हालत को देखते हुए उसे शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था।

एक साथ जन्मे 3 बच्चों में पहले का वजन 1.500 किलोग्राम, दूसरे का 1.600 किग्रा तथा तीसरे का वजन 1.800 ग्राम है। नवजात बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की विशेष निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया है। वहीं मां की स्थिति सामान्य है। डिलीवरी लेबर वार्ड के डॉक्टर व स्टाफ नर्स द्वारा कराई गई है।
एक साथ हुआ था 5 बेटियों का जन्म
अप्रैल 2016 में सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक स्थित ग्राम बिनकरा निवासी एक महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक साथ 5 बेटियों को जन्म दिया था। हालांकि इनमें से 3 की हालत नाजुक होने पर रायपुर में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 की मौत हो गई थी।