scriptWorld elephant day: रेस्क्यू सेंटर में हाथियों को दूल्हे की तरह सजाकर की गई पूजा, फिर खिलाया लजीज भोजन | World elephant day: Worshiped and fed food on world elephant day | Patrika News

World elephant day: रेस्क्यू सेंटर में हाथियों को दूल्हे की तरह सजाकर की गई पूजा, फिर खिलाया लजीज भोजन

locationअंबिकापुरPublished: Aug 13, 2019 02:30:53 pm

World elephant day: तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग ने धूमधाम से मनाया विश्व हाथी दिवस, छात्रों को रेस्क्यू सेंटर का कराया गया भ्रमण

World elephant day

World elephant day

अंबिकापुर/प्रतापपुर. विश्व हाथी दिवस (World elephant day) पर 12 अगस्त को तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में कुमकी हाथियों की पूजा की गई। स्कूल के बच्चों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ हाथियों को लजीज भोजन कराया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। पशु चिकित्सकों द्वारा कुमकी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक टीकाकरण भी किया गया।

विश्व हाथी दिवस (World elephant day) पर 12 अगस्त को सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग द्वारा विविध आयोजन किए गए। इस अवसर पर वाइल्ड लाइफ के हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे व एसओएस अंतरा चक्रवर्ती ने कान्वेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों को हाथी के व्यवहार व उनके रहन सहन के बारे में विस्तृत तरीके से बताया।
World elephant day
वन विभाग के अधिकारियों के साथ वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को रेस्क्यू सेंटर का भ्रमण कराया गया। रेस्क्यू सेंटर में स्कूली बच्चों को भ्रमण के दौरान हाथियों (World elephant day) के लिए बने बाथिंग प्वाइंट, डस्टिंग प्वाइंट, चिकित्सा पद्धति व ट्रैंक्यूलाइजेशन के बारे में भी बताया गया।
आसपास के ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू सेंटर पहुंच कुमकी हाथियों की पूजा की व अपने खेतों व बाड़ी से लाए गए अनाज, फल, गन्ना हाथियों को खिलाया गया।

World <a  href=
elephants day” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/13/world_elephant_day2_4966495-m.jpeg”>इस दौरान रेस्क्यू सेंटर अधीक्षक जयजीत केरकेट्टा, एसएन नेताम, शिवभजन सिंह मरावी, मुन्ना सिंह, चिटकी गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रामलखन बैगा, मो. मकसूद, मंगलू राम, कंवल साय, पारस नाथ टेकाम, अभिजीत दास गुप्ता, बीना बरूसी, पंकज मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हाथियों का किया गया श्रंृगार
मुख्य वन संरक्षक एबी मिंज वन संरक्षक वन्य प्राणी एसएस कंवर व उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व अरविंद पीएम द्वारा गजराज कालोनी में विश्व हाथी दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। हाथियों को सुबह-सुबह नहलाकर उनकी आकर्षक तरीके से साज सज्जा की गई थी।
कुमकी हाथियों (World elephant day) के साथ सिविल बहादुर व सोनू को भी सजाया गया था। इस दौरान हाथियों को फूल माला पहना कर उनकी पूजा की गई। पशु चिकित्सक डॉ. शंभूनाथ पटेल व विकास पटेल द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही कैम्प में रह रहे महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

महावत व ट्रैकरों ने पूजा कर खिलाया पसंदीदा भोजन
कैम्प के महावत व तामिलनाडू के ट्रैकरों द्वारा सभी हाथियों की पूजा अर्चना की गई। हाथियों (World elephant day) की पूजा अर्चना के पश्चात उन्हें तैयार किये गए लजीज व्यंजन खिलाए गए। इसके साथ गन्ना, पपीता, अनानास, केला, कटहल, नारियल, खिचड़ी, मिठाई, गुड़, मिक्स उबला हुआ मीठा अनाज खिलाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो