scriptसड़क किनारे जंगल में खून से सनी मिली युवती की लाश, सिर पर भारी चीज से किया गया है प्रहार | Young girl bloodstream corpse found in forest | Patrika News

सड़क किनारे जंगल में खून से सनी मिली युवती की लाश, सिर पर भारी चीज से किया गया है प्रहार

locationअंबिकापुरPublished: Jul 15, 2018 02:31:39 pm

युवती की नहीं हो पाई है शिनाख्त, पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुटी, पीएम रिपोर्ट का है इंतजार

Girl dead body

Dead body of girl

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थानांतर्गत ग्राम कंडा के नगेसियापारा में शनिवार की देर शाम एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती की हत्या सिर पर किसी भारी चीज से वार कर की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
युवती की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार दोपहर 2 बजे तक शव का पीएम नहीं हो सका था। इसलिए पुलिस दुष्कर्म की आशंका से इनकार कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थानांतर्गत ग्राम कंडा के नगेसियापारा में शनिवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक लड़की की खून से सनी लाश देखी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल थाने में दी। सूचना मिलते ही एएसपी पंकज शुक्ला समेत थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा पश्चात रविवार को युवती का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Dead body
प्रथमदृष्ट्या युवती की हत्या कर लाश फेंके जाने की पुष्टि हुई है। युवती के सिर के पीछे किसी वजनी चीज से प्रहार करने के निशान हैं। युवती की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने सभी थाने व चौकियों में युवती की फोटो भेजी है ताकि यदि वहां कोई गुम इंसान कायम है तो उसका मिलान किया जा सके।
एएसपी का ये है कहना
इस संबंध में बलरामपुर के एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि युवती कुर्ती व जिंस पहनी हुई है। उसकी ऊंचाई करीब 5 फीट तथा फेस गोल अंडाकार है। उन्होंने बताया कि शव का पीएम फिलहाल नहीं हो सका है। इससे उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी इसके बारे में कुछ भी कह पाना संभव होगा।

सेमरसोत अभ्यारण्य से लगा है इलाका
जिस स्थान पर युवती की लाश मिली है वह सेमरसोत अभ्यारण्य से लगा है। घटनास्थल पस्ता थाना से करीब 30 किलोमीटर दूर रामानुजगंज मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर भीतर है। सूचना पर रात में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य भी पहुंचे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो