scriptन्यूड फोटो में युवती का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल, आरोपी युवक है एमकॉम-पीजीडीसीए | Young girl face paste in nudephoto then viral in social media | Patrika News

न्यूड फोटो में युवती का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल, आरोपी युवक है एमकॉम-पीजीडीसीए

locationअंबिकापुरPublished: Nov 25, 2018 07:02:29 pm

युवती ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Girl photo

Girl photo

अंबिकापुर. फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर अज्ञात युवक द्वारा अश्लील फोटो पर एक युवती का चेहरा लगाकर पोस्ट किया गया था। युवती ने विगत माह गांधीनगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला साइबर सेल का होने के कारण जांच के लिए सौंपा था।
इस संबंध में साइबर सेल की मदद से गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एमकॉम पास कर कंप्यूटर शिक्षा में पीजीडीसीए भी किया है। आरोपी कंप्यूटर तकनीक का गलत उपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

महीनेभर पूर्व एक युवती ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, इसमें युवती ने पुलिस को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर उसे बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो पर उसका चेहरा लगाकर एडिट कर अपलोड किया गया है।
Accused arrested
इसके बाद साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया प्रोफाइल एवं उससे जुड़ी अन्य तकनीकी जानकारी एकत्रित कर जांच रिपोर्ट गांधीनगर थाने को प्रस्तुत किया गया था। गांधीनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अरोपी के खिलाफ धारा 354 (ग), 354(घ), 509 (ख), भादवि 66 (3), 67, 67(क) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
साइबर सेल, क्राइम ब्रांच, गांधीनगर पुलिस व राजपुर पुलिस के सहयोग से रविवार को आरोपी बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगो निवासी 25 वर्षीय आनंद प्रजापति पिता रूना प्रजापति को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर लड़कियों की फोटो डाउनलोड करने के पश्चात एडिट कर अपलोड करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।


कंप्यूटर तकनीकी का कर रहा था गलत उपयोग
पुलिस ने बताया कि आरोपी कंप्यूटर शिक्षा का मास्टर माइंड है। वह स्थानीय सांई बाबा कॉलेज से एमकॉम पास कर कंप्यूटर शिक्षा में पीजीडीसीए भी किया है। आरोपी अपनी कंप्यूटर एवं तकनीकी ज्ञान का दुरूपयोग कर रहा था। उसने सोशल मीडिया पर लड़कियों की फोटो डाउनलोड करने के पश्चात उनका चेहरा एडिट कर अपलोड करना स्वीकार किया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी इम्मानुएल लकड़ा, साइबर व क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव, एएसर्आ अलंगो दास, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, दीनदयाल सिंह, जयदीप सिंह, जितेश साहू, अमित विश्वकर्मा, विरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, बृजेश राय, नितिन सिन्हा, विवेक राय, मनीष यादव, अमृत सिंह, राहुल सिंह, नंद किशोर प्रजापति व स्मिता रागिनी कार्रवाई में शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो