scriptविसर्जन के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ तालाब में डूब गया युवक, छोटा भाई बोला- हुई है हत्या | Young man drowned in pond during Lord Ganesh statue immersion | Patrika News

विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ तालाब में डूब गया युवक, छोटा भाई बोला- हुई है हत्या

locationअंबिकापुरPublished: Sep 18, 2018 07:48:08 pm

दोस्त के घर स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने शहर के महामाया तालाब में अकेले उतरा था युवक, हो गया हादसे का शिकार

Relative talk with police

Young man talk with police

अंबिकापुर. प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक सोमवार की शाम महामाया तालाब में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए।
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के छोटे भाई ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके भाई के साथ मारपीट की गई है। इतने कम पानी में वह कैसे डूब सकता है।

शहर के मायापुर निवासी 30 वर्षीय रविशंकर गुप्ता पिता नथुनी गुप्ता सोमवार की शाम को अपने दोस्त घुटरापारा निवासी शंभू लोहरा के घर गया था। शंभू के घर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार की शाम को प्रतिमा विसर्जन करने की तैयारी की जा रही थी। प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में रविशंकर भी शामिल हो गया।
विसर्जन के दौरान लोग शराब के नशे में नाचते-गाते महामाया तालाब पहुंचे। इस बीच भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर रविशंकर अकेले ही तालाब में उतर गया। इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। काफी देर तक नहीं निकलने पर वहां मौजूद शंभू व अन्य लोग उसे निकालने का प्रयास करने लगे, पर तालाब में उसका कहीं पता नहीं चला।
शोर मचाने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान शंभू ने घटना की जानकारी रविशंकर के परिजन को मोबाइल से दी। खबर मिलते ही रविशंकर का भाई मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक का छोटा भाई पवन गुप्ता ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। पवन ने अस्पताल चौकी निर्मला कश्यप के समक्ष बताया कि मेरे भाई की शंभू लोहरा द्वारा मारपीट कर हत्या की गई है।
इतने लोगों के बीच इतने कम पानी में वह कैसे डूब सकता है, जबकि घटना के समय मौके पर काफी संख्या में लोग थे। इधर मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो