आसमान में उड़ान भरेगी 2.46 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार
नई दिल्लीPublished: Jul 01, 2023 08:16:11 am
सुहाना सफर : दुनिया की पहली फ्लाइंग कार को मिली अमरीका सरकार की मंजूरी, कैलिफोर्निया की कंपनी ने बनाई, 2021 में पेश किया था प्रोटोटाइप


आसमान में उड़ान भरेगी 2.46 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार
न्यूयॉर्क. दुनिया की पहली फ्लाइंग कार एल्फ मॉडल-ए को अमरीका में उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है। कैलिफोर्निया की कंपनी एल्फ एरोनॉटिक्स की इस कार के लिए बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो गई थी। यह इलेक्ट्रिक कार सडक़ पर चलने के अलावा आसमान में उड़ान भर सकती है। कार की कीमत 2,99,999 डॉलर (करीब 2.46 करोड़ रुपए) है। इसका उत्पादन 2025 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। उसके बाद डिलीवरी शुरू होगी।