अमरीका

अल-सल्वाडोर में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतवानी नहीं

भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा अल सल्वाडोर
रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई तीव्रता
दहशत में घरों से निकले लोग

नई दिल्लीMay 30, 2019 / 04:37 pm

Siddharth Priyadarshi

Earthquake

न्यूयार्क। मध्य अमरीकी देश अल-सल्वाडोर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। भूकंप आने के बाद पूरे देश में इमरजेंसी आपरेशन मिशन एक्टिवेट कर दिया गया है। यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि ला लिबर्टैड से 40 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके आने के बाद बाद पश्चिमी संअमरीका तट पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन अभी फिलहाल इस इलाके के लिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मंजूर पश्तीन: वह पठान जिसने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया

भूकंप के तेज झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने अल साल्वाडोर के तट पर 6.6 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी है। स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:03 बजे तेज झटके दर्ज किए गए। भूकंप का केंद्र 65 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अल सल्वाडोर ने कहा है कि किसी भी पीड़ित या किसी बड़ी क्षति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि सैन सल्वाडोर के पास गुरुवार को अल सल्वाडोर के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में महसूस किया गया। फिलहाल भूकंप के लिए कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि वो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / America / अल-सल्वाडोर में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतवानी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.