scriptअमरीका में कहर बरपा रहा है कोरोना, पिछले 48 घंटों में 7500 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार | America: 7500 People Killed In Last 48 Hours, Corona Case Crosses 20 Million | Patrika News

अमरीका में कहर बरपा रहा है कोरोना, पिछले 48 घंटों में 7500 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2021 08:16:20 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

Coronavirus Update In America: पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमरीका में बीते 48 घंटों में 7500 हजार लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3744 मौतें दर्ज की गई, जबकि इससे एक दिन 3725 मौत हुई थी।

coronavirus_america.jpg

America: 7500 People Killed In Last 48 Hours, Corona Case Crosses 20 Million

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन ( Corona New Strain ) सामने आने के बाद से लोगों में एक भय का माहौल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में 70 फीसदी अधिक तेजी से फैलता है।

इन सबके बीच कोरोना महामारी लगातार अमरीका ( Coronavirus In America ) में कहर बरपा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमरीका में बीते 48 घंटों में 7500 हजार लोगों की मौत हुई है।

Pfizer के बाद अब Moderna को लेकर भी जारी किया गया अलर्ट, इस वैक्सीन से भी हो रहा ये साइड इफेक्ट

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र ( CSSE ) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अमरीका में पिछले 48 घंटे में 7469 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3744 मौतें दर्ज की गई, जबकि इससे एक दिन 3725 मौत हुई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yf8zr

संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार

आपको बता दें कि अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ पार हो गई है। अमरीका के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा आदि राज्य शामिल है। न्यूयॉर्क प्रांत में अब तक सबसे अधिक 37,557 पीड़ितों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,79,040 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं टेक्सास में 28,155 मरीजों ने जान गंवाई है, जबकि 17,72,163 लोग संक्रमित हुए हैं। न्यूजर्सी की बात करें तो यहां पर 19,042 लोग मारे जा चुके हैं। कैलिफॉर्निया में अब तक 25,963 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा फ्लोरिडा में कोरोना महामारी के कारण 21,672 लोगों की जान गई है।

हर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत, बद से बदतर होते जा रहे हैं अमेरिका के हालात

अमरीका में अब तक 2,00,26,471 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3,46,037 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे विश्व की बात करें तो अब तक 8,35,27,738 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 18,19,905 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो अब तक 1,02,66,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,48,738 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yfb6o
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो