scriptमैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिका ने दिए 10 हजार करोड़  | America has given 10 billion dollars to build a wall on the border of Mexico | Patrika News

मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिका ने दिए 10 हजार करोड़ 

Published: Jul 29, 2017 12:33:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाने के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए  की धनराशि स्वीकृत की गई है। 

Donald Trump

Donald Trump

वाशिंगटन: अमरीकी संसद के प्रतिनिधि सभा सदन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाने की महात्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसे मिलाकर 827 अरब डॉलर के अन्य खर्चों को भी मंजूरी दी गई। 

ट्रंप ने किया था वादा
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जोर-शोर से अमरीका की मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार बनवाने की घोषणा की थी। इससे वह मैक्सिको से होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकना चाहते हैं और अपराधियों की घुसपैठ पर रोक लगाने की योजना है।


दीवार का पूरा खर्च उठाएगा अमेरिका
 मैक्सिको सरकार ने इस योजना में सहयोग देने से इनकार कर दिया है। इसलिए दीवार का पूरा खर्च अमरीका को ही उठाना पड़ेगा। ट्रंप की योजना फिलहाल 32 सौ किलोमीटर लंबी दीवार बनाने की है। यह दीवार 20 फीट होगी जबकि आठ इंच मोटी होगी। दीवार बनने में करीब 4 साल लगेंगे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो