scriptअमरीका : 50 करोड़ लोगों पर जीका का खतरा | America : Threat of Zika on 50 crore people | Patrika News

अमरीका : 50 करोड़ लोगों पर जीका का खतरा

Published: May 04, 2016 09:07:00 pm

उन्होंने बताया, हमारा अनुमान है कि जीका का प्रकोप मध्य से लैटिन अमरीका
और लैटिन अमरीका से अर्जेंटीना के उत्तर और यहां से कैरिबियाई क्षेत्रों
में फैल सकता है, जो कि एक बहुत बड़ा क्षेत्र है

Zika Virus

Zika Virus

वॉशिंगटन। अमरीका में लगभग 50 करोड़ लोगों पर जीका वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। पैन अमरीकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (पीएएचओ) के जीका इंसीडेंट विभाग के प्रबंधक सिल्वेन अदिघीरी ने मंगलवार को कहा, यह ध्यान देने योग्य है कि जिन देशों में हाल के वर्षों में डेंगू और चिकनगुनिया की सूचना मिली है, ऐसे देशों में लगातार 15 सालों तक डेंगू और चिकनगुनिया की समस्या रही है, तो इन देशों में जीका का प्रकोप हो सकता है।

उन्होंने बताया, हमारा अनुमान है कि जीका का प्रकोप मध्य से लैटिन अमरीका और लैटिन अमरीका से अर्जेंटीना के उत्तर और यहां से कैरिबियाई क्षेत्रों में फैल सकता है, जो कि एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक अमरीकी क्षेत्रों में जीका संक्रमण के मामले बढ़कर 37 हो चुके हैं। जिनमें से पांच देशों में माइक्रोसेफेली रोग की पुष्टि हुई है।

अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इफेक्शियस डिसीज के निदेशक एंथोनी फौसी ने बताया कि उनकी एजेंसी सितंबर में जीका टीके का चिकित्सा परीक्षण शुरू करने के लिए काम कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो