scriptAmerican doctors performed the world's first total eye transplant | अमरीकी डॉक्टरों ने किया दुनिया का पहला संपूर्ण नेत्र प्रत्यारोपण | Patrika News

अमरीकी डॉक्टरों ने किया दुनिया का पहला संपूर्ण नेत्र प्रत्यारोपण

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2023 12:29:27 am

Submitted by:

ANUJ SHARMA

मेडिकल महान : फेस सर्जरी के दौरान पूरी आंख बदली

अमरीकी डॉक्टरों ने किया दुनिया का पहला संपूर्ण नेत्र प्रत्यारोपण
अमरीकी डॉक्टरों ने किया दुनिया का पहला संपूर्ण नेत्र प्रत्यारोपण
वॉशिंगटन. न्यूयॉर्क में सर्जनों की टीम ने बड़ी चिकित्सीय सफलता हासिल की है। उन्होंने दुनिया में पहली बार पूरी आंख का ट्रांसप्लांट किया है। इस अपूर्व सर्जरी में डोनर के चेहरे के एक हिस्से और पूरी बायीं आंख को हटाकर मरीज पर लगाया गया। मरीज एरोन जेम्स ४६ साल का बिजली कर्मचारी है। जून 2021 में बिजली के 7200 वोल्ट के झटके से उसकी बायीं आंख, बायां हाथ, नाक, होंठ, सामने के दांत, बाएं गाल का हिस्सा और ठोड़ी की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कॉर्निया (आंख की अगली परत) का ही ट्रांसप्लांट होता रहा है, लेकिन न्यूयॉर्क के सर्जनों की टीम ने फेस सर्जरी के दौरान एरोन जेम्स की पूरी बायीं आंख को बदल दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को चेहरे के रिकंस्ट्रक्शन के लिए एनवाईयू लैंगोन हेल्थ सेंटर भेजा गया था। वहां आंख के संपूर्ण ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया गया। ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर एडुआर्डो रोड्रिग्ज ने कहा, हमने चेहरे के साथ पूरी आंख का प्रत्यारोपण पूरा कर लिया है। यह शानदार उपलब्धि है। एरोन जेम्स के बारे में उन्होंने कहा कि हम इससे बेहतर मरीज की उम्मीद नहीं कर सकते थे। सर्जरी में ३डी कटिंग गाइड का इस्तेमाल किया गया। ट्रांसप्लांट की गई बायीं आंख ने सुधार के अच्छे संकेत दिखाए हैं। रेटिना में सीधा रक्त प्रवाह हो रहा है, जो रोशनी प्राप्त करने और मस्तिष्क को छवियां भेजने के लिए जरूरी है। फिर भी डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जेम्स अपनी दृष्टि वापस हासिल कर पाएगा या नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.