scriptसावधान: फाइजर की वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर को कराना पड़ा आईसीयू में भर्ती | Beware: Doctor had to be admitted in ICU after taking Pfizer's vaccine | Patrika News
अमरीका

सावधान: फाइजर की वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर को कराना पड़ा आईसीयू में भर्ती

फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने वाली एक महिला डॉक्टर को दौरे पडऩे, सांस लेने में परेशानी के साथ हुई कई तकलीफें
वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर डॉक्टर पर पड़ा बुरा असर, आईसीयू में कराना पड़ा भर्ती, अभी हालत स्थिर

Jan 03, 2021 / 10:07 am

Saurabh Sharma

Beware: Doctor had to be admitted in ICU after taking Pfizer's vaccine

Beware: Doctor had to be admitted in ICU after taking Pfizer’s vaccine

मैक्सिको सिटी। उत्तरी अमरीकी देश मैक्सिको में फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने वाली एक महिला डॉक्टर को दौरे पडऩे, सांस लेने में परेशानी होने तथा इंसेफैलोमाईलिटिस की समस्या के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना के कुल मामले में अमरीका के बाद भारत दूसरे स्थान पर, इस मामले में हैं ब्राजील से पीछे

वैक्सीन लेने के बाद हुई परेशाली
मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक 32 वर्षीय महिला डॉक्टर को दवा निर्माता कंपनी फाइजर की कोरोना की वैक्सीन लगाने के आधे घंटे के भीतर ही त्वचा पर चकते, दौरे पडऩे, मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना और सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोलियम कारोबार में किस गड़बड़ी की वजह से लगा रिलायंस और मुकेश अंबानी पर जुर्माना

इंसेफैलोमाईलिटिस का पता चला
वैक्सीन लगाने के बाद महिला डॉक्टर को हुई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में इंसेफैलोमाईलिटिस का पता चला है। डॉक्टर की हालत स्थिर है और उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर को कुछ दवाईयों से अलर्जी संबंधी परेशानी पहले भी रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से प्रभावित मैक्सिको में इस महामारी के कारण अब तक 1.26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / world / America / सावधान: फाइजर की वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर को कराना पड़ा आईसीयू में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो