scriptब्राजील: बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई | Brazil: number of people killed in dam accident increased to 84 | Patrika News

ब्राजील: बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2019 09:33:27 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

मरने वालों में अधिकांश लौह अयस्क खनन कंपनी वेल के कर्मचारी थे। विशेषज्ञों ने अब तक मिले 84 शवों में से 41 की पहचान कर ली है।

brazil

ब्राजील: बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई

ब्राजील के ब्रूमादिन्हो में एक लौह-अयस्क खदान पर बना बांध ढह गया था। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। प्रशासन के अनुसार- खदान के मलबे, कीचड़ और पानी से नौ शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार- इस त्रासदी में लापता लोगों की संख्या मंगलवार को 279 से कम होकर 276 हो गई है।
मिनास जेराइस राज्य के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट प्रेडो एइहारा के अनुसार- तीन शव जलमग्न बस के मलबे के बीच पाए गए।

मिनास जेराइस में खदान पर बना बांध शुक्रवार को ढह गया था, जिसके बाद आसपास के इलाके कीचड़, गाद की चपेट में आ गए और ग्रामीण इलाकों के कई घर जमीन में दब गए।
दो अन्य शव एक ऐसे क्षेत्र में मिले, जो विशेषज्ञों के अनुसार लोगों के अवशेषों को खोजने के लिए सबसे संभावित स्थान है। रिपोर्ट के अनुसार- हादसे के समय श्रमिक कंपनी के कैफेटेरिया में बैठकर दोपहर का भोजन कर रहे थे।
मरने वालों में अधिकांश लौह अयस्क खनन कंपनी वेल के कर्मचारी थे। विशेषज्ञों ने अब तक मिले 84 शवों में से 41 की पहचान कर ली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो