scriptकैलिफोर्निया : जंगल की आग से अब तक 83 लोगों की मौत | California: Death toll rises 83 people from forest fire | Patrika News

कैलिफोर्निया : जंगल की आग से अब तक 83 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2018 08:46:13 pm

Submitted by:

mangal yadav

जंगल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। वन विभाग ने कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर 563 हो गई है, जो मंगलवार के आंकड़े की तुलना में 136 कम है।

सैन फ्रांसिस्कोः उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कैलिफोर्निया वन विभाग और अग्नि सुरक्षा विभाग ने कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर 563 हो गई है, जो मंगलवार के आंकड़े की तुलना में 136 कम है। मीडिया रिपोर्ट फे के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर 85 फीसदी काबू पा लिया है, जिसने 62,052 हेक्टेयर भूमि जला दिया है।

आठ नवंबर को लगी थी आग
आग आठ नवंबर को लगी थी और इसने 26,000 की आबादी वाले पैराडाइज को कुछ ही घंटों के भीतर तहस-नहस कर दिया। आग की लपटों ने करीब 13,500 और लगभग 500 दुकानों को नष्ट कर दिया और इससे अभी भी 5,100 इमारतों को खतरा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से जंगलों के प्रबंधन में सुधार लाने और आग की घटनाओं को रोकने में मदद करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था। इससे राष्ट्रपति के मुताबिक, कैलिफोर्निया में हो रहे लगातार विनाश को रोका जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो