script

प्लेन क्रैश में मरने वाले ब्राजील के प्लेयर की आखिरी इच्छा अधूरी, Viral हुआ वीडियो 

Published: Nov 30, 2016 01:39:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

विमान में सफर कर रहे खिलाड़ी टियागो डा रोचा विएरा पहली बार पिता बनने वाले थे। 

Colombia plane crash

Colombia plane crash

ला यूनियन (कोलंबिया)। ब्राजील के फुटबॉल खिलाडियों समेत 82 लोगों को ले जा रहे प्लेन क्रैश मामले में नया खुलासा हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने हादसे की वजह फ्यूल खत्म होना पाया है। बता दें कि कॉकपिट के ब्लैक बॉक्स को खोज लिया गया है। उधर, पता चला है कि 76 लोगों के साथ हादसे का शुकार हुआ एक फुट्बॉल प्लेयर एक हफ्ते बाद ही पिता बनने वाला था। उसका एक वीदियो सोशल मीडिया में वायरल है। नीचे देखें वायरल वीडियो… 


– हादसे की वजह से ब्राजील की जनता गमगीन है। तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। 
– विमान में सफर कर रहे खिलाड़ी टियागो डा रोचा विएरा पहली बार पिता बनने वाले थे। उनकी बड़ी हसरत थी कि वे जब घर लौटे तो बच्चे का मुंह देखें।
– लेकिन दर्दनाक प्लेन क्रैश की वजह से उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई। टियागो की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 
– इसमें पिता बनने की खुशी में टियागो को साथियों के साथ नाचते हुए दिखाया गया है।




Tiaguinho and his wife, Graziele, pose for a photograph before their wedding. Source: Carol Jund de Bom Jardim, RJ



टियागो की मां को नहीं हो रहा मौत पर भरोसा
– टियागो की 12 दिसंबर को सालगिराह थी। उनकी शादी को अभी एक ही साल हुआ था। 
– टियागो की बहन का कहना है कि वो पहली बार पिता बनने को लेकर काफी उत्साहित थे और जल्दी घर लौटना चाहते थे। 
– उनकी बहन का कहना है, “मां, टियागो की मौत पर अभी भी भरोसा नहीं कर रही है। वह उनके लौटने का इंतजार कर रही है। अब हम उनकी बॉडी का इंतजार कर रहे हैं।” 


खोज लिया गय ब्लैक बॉक्स 
– जांच अधिकारी ईंधन के खत्म होने को की वजह से विमान के क्रैश होने की संभावना जता रहे हैं। दुर्घना हुए विमान के फ्लाइट डेटा और कॉकपिट आवाज रिकॉर्डिंग सहित ब्लैक बॉक्सों को खोज लिया गया है। 
– कोलंबिया में एंटिओकिया विभाग के गवर्नर लुइस पेरेज गुतिएरेज के मुताबिक, विमान के दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं। इनकी जांच की जा रही है। 
– बता दें कि मंगलवार को कोलंबिया के मेडलिन क्षेत्र में लामिआ फ्लाइन 2933 क्रैश होन से इसमें सवार 82 में से 76 लोगों की मौत हो गई थी। सिर्फ पांच लोग बच पाए थे।

विमान के क्रैश होने की वजह 
– जांच अधिकारियों का कहना है क्रैश की वजह इंजन में फ्लूय (ईंधन) का सही से नहीं पहुंचना भी हो सकता है।
– इसके अलावा फ्लूय की कमी, फ्लूय पंप का फेल होना व क्रू की गलती की क्रैश की वजह हो सकती है।


तीन खिलाड़ी जीवित बचे
-कोलंबिया के अधिकारियों के मुताबिक, इस प्लैन क्रैश में पांच लोग जीवित बचे हैं।
-जिंदा बचने वालों में ब्राजील के फुटबॉल क्लब चापेकोंसे के तीन खिलाड़ी, एक क्रू सदस्य व एक पत्रकार शामिल है।

इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम से विमान के क्रैश होने की संभावना 
-कोलंबिया के सीविल एविशन अथॉरिटी के डायरेक्टर अल्फ्रेडो बोकानेग्रा ने क्रैश की वजह इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम बताई है।
– उनका कहना है कि शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम व ईंधन की कमी की वजह से विमान के क्रैश होेन की बात सामने आ रही है।
– दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने अपने सभी मैच और अन्य गतिविधियों को स्थगित कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो