scriptअमरीका: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एलिजाबेथ बोलीं, कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे ट्रंप | Donalad Trump to not complete the term: warren elizabeth | Patrika News

अमरीका: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एलिजाबेथ बोलीं, कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे ट्रंप

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2019 04:09:33 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

वॉरेन ने कहा कि ट्रंप के बारे में कहा कि- हम उन्हें लोगों को विभाजित करने के लिए उन चीजों का कब तक इस्तेमाल करने देते रहेंगे?’

elizabeth

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एलिजाबेथ बोलीं, कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे ट्रंप

डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल चुनाव के दिन तक शायद अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। यही नहीं शायद वह तब तक आजाद भी न रहें। बता दें, एलिजाबेथ ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वारेन अमरीका के प्रांत लोवा में एक प्रचार अभियान कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘जब तक हम 2020 में पहुंचेंगे, डोनाल्ड ट्रंप शायद राष्ट्रपति न रहें। बल्कि शायद तब तक वह आजाद भी न रहें।‘
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- वॉरेन ने लोवा में बाद में एक अन्य कार्यक्रम में मीडिया से अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताया। उनका इशारा 2016 चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की ओर से जारी जांच का जिक्र करते हुए कहा कि- ‘इस समय कितने मामलों की जांच चल रही हैं? अब केवल मुलर की जांच ही बाकी है।‘
उन्होंने कहा कि- ‘वे हर जगह हैं और ये सभी गंभीर जांच के दायरे में है, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है।‘

इससे पहले रविवार को सेडर रेपिड्स के कार्यक्रम में, वॉरेन ने कहा, ‘देश खतरनाक दौर में है। साल 2020 में क्या होता है, यह हमारे देश की दिशा, हमारे लोगों की दिशा निर्धारित करेगा।‘
वॉरेन ने ट्रंप के बारे में बोलते हुए कहा कि- ‘हर दिन, एक नस्लवादी ट्वीट, एक घृणित ट्वीट। और हम उम्मीदवारों के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में, मीडिया, इस बारे में क्या करने जा रहे हैं? क्या हम उन्हें लोगों को विभाजित करने के लिए उन चीजों का इस्तेमाल करने देते रहेंगे?’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो