scriptग्वाटेमाला में दो प्रवासी बच्चों की मौत पर ट्रंप का डेमोक्रेट्स पर निशाना, पुरानी नीतियों को ठहराया जिम्मेदार | Donald trump blames democrates for death of two migrants kids in guatemala | Patrika News

ग्वाटेमाला में दो प्रवासी बच्चों की मौत पर ट्रंप का डेमोक्रेट्स पर निशाना, पुरानी नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

Published: Dec 30, 2018 01:32:33 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ट्रंप ने शुक्रवार को भी मेक्सिको, होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर पर सालों तक अमरीका का फायदा उठाने का आरोप लगाया।

Donald trump blames democrates for death of two migrants kids in guatemala

ग्वाटेमाला में दो प्रवासी बच्चों की मौत पर ट्रंप का डेमोक्रेट्स पर निशाना, पुरानी नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

वाशिंगटन। बीते हफ्ते अमरीका के प्रवासियों के कैंप से दो बच्चों के मौत की खबर आई थी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। अब इस पर सफाई देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने बच्चों की मौत के लिए डेमोक्रेट्स और उनकी आव्रजन नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

बच्चों की मौत का कारण डेमोक्रेट्स और उनकी नीतियां

एक चीनी समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट किया, ‘सीमा पर बच्चों या अन्य किसी की भी मौत का कारण डेमोक्रेट्स और उनकी दयनीय आव्रजन नीतियों की गलती है। उनकी नीतियों के कारण लोग यह सोचते हैं कि वे अवैध रूप से हमारे देश में प्रवेश कर सकते हैं।’ ऐसे किसी कदम से खुद को अलग करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वे ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमारे पास एक दीवार होती तो वे ऐसा करने का प्रयास तक नहीं करते। जहां तक बच्चों का सवाल है..वे सीमा गश्ती दल को सौंपे जाने से पहले ही बहुत बीमार थे।’

दक्षिणी सीमा को बंद करने की धमकी

ट्रंप ने इस मुद्दे का हल बताते हुए आगे कहा, ‘सीमा गश्ती दल को दीवार की जरूरत है और इसके बाद यह सब खत्म हो जाएगा।’ आपको बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को भी मेक्सिको, होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर पर सालों तक अमरीका का फायदा उठाने का आरोप लगाया। यही नहीं उन्होंने दक्षिणी सीमा को बंद करने की धमकी तक दे डाली। ग्वाटेमाला के एक आठ वर्षीय लड़के की मंगलवार तड़के अमरीका के न्यू मैक्सिको में सरकारी हिरासत में मौत हो गई। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में ग्वाटेमाला की ही एक अन्य सात वर्षीय बच्ची की सीमा बलों द्वारा पकड़े जाने के बाद मौत हो गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो