scriptDonald Trump declines to testify in New York rape and defamation trial | डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, न्यूयॉर्क रेप और मानहानि मामले में गवाही देने से किया इनकार | Patrika News

डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, न्यूयॉर्क रेप और मानहानि मामले में गवाही देने से किया इनकार

locationजयपुरPublished: May 08, 2023 01:17:37 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Donald Trump Denies Testification: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इसकी वजह है उन पर चल रहे मुकदमें। पर हाल ही में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति के इन मुकदमों के मामले में सुर बदल गए हैं।

donald_trump.jpg
Donald Trump

अमरीका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का मान नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ समय से एक बार फिर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति सुर्ख़ियों में हैं। पर इसकी वजह उनके किए कोई अच्छे काम नहीं, बल्कि विवादित काम हैं। कुछ समय पहले ट्रंप पर अमरीकी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने एक बार फिर उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। उन पर एक और महिला ने रेप का आरोप लगाया है। इस महिला का नाम एलिज़ाबेथ जीन कैरोल (Elizabeth Jean Carroll) है और वह अमरीका की लेखक और जर्नलिस्ट है। कैरोल ने ट्रंप पर रेप का आरोप लगाने के साथ उन पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया है। पर हाल ही में इस मामले में ट्रंप के सुर बदल गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.