scriptचार दिन में जीत सकते हैं अफगानिस्तान से जंग, लेकिन लाखों को मारना नहीं चाहते: डोनाल्ड ट्रंप | Donald Trump statement on war with afghanistan | Patrika News

चार दिन में जीत सकते हैं अफगानिस्तान से जंग, लेकिन लाखों को मारना नहीं चाहते: डोनाल्ड ट्रंप

Published: Aug 04, 2019 01:14:53 pm

Submitted by:

Shweta Singh

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया अफगानिस्तान पर बड़ा बयान
चार दिन में कर जीत हैं अफगानिस्तान: ट्रंप

trump

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन और विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बंटोरने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी ट्रंप ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि वे चाहें तो अफगानिस्तान को आसानी से जीत सकते हैं, लेकिन वे लाखों लोगों को मारना नहीं चाहते।

चार दिन में कर सकते हैं अफगानिस्तान के कई हिस्से तबाह: ट्रंप

वाइट हाउस में शनिवार को इस बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो चार दिन में अफगानिस्तान के कई हिस्से तबाह करने की क्षमता है, लेकिन वह लाखों लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। बता दें कि ट्रंप का बयान उन खबरों के बीच आया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि अमरीका जल्द से जल्द अपनी सेना को अफगानिस्तान से वापस बुलाना चाहता है।

2020 से पहले अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या कम करना चाहते हैं ट्रंप: माइक पोम्पियो

तालिबान के साथ वार्ता की प्रगति पर की तारीफ

अमरीका के एक अखबार ने ट्रंप के हवाले से लिखा, ‘हम चाहें तो अफगानिस्तान पर दो दिन, तीन दिन या चार दिनों में जीत हासिल कर सकते हैं। पर हम वहां के लाखों लोगों की हत्या नहीं करना चाहते हैं।’ हालांकि, ट्रंप ने तालिबान के साथ शांति वार्ता में हो रही प्रगति की सराहना की थी। ट्रंप ने कहा, ‘हमने बहुत प्रगति की है और हम बात कर रहे हैं। हमारी (US) सेना करीब दो दशक तक वहां संघर्ष करती रही है।’

अख्तियार कर रहे हैं दूसरा रास्ता

ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान से युद्ध शुरू कर एक हफ्ते में लड़ाई जीती जा सकती है, लेकिन वे उस रास्ते जाना नहीं चाहते। ट्रंप ने कहा, ‘युद्ध से होनेवाली तबाही के मद्देनजर ही हम पाकिस्तान और अन्य की मदद से इस रास्ते को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’

ट्रंप के बयान से भड़का अफगानिस्तान, अमरीका से मांगी सफाई

ट्रंप के बयान से भड़का अफगानिस्तान

वहीं, ट्रंप के इस बयान पर अफगानिस्तान ने आपत्ति जताई है। अफगान की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि,’अफगानिस्तान ने न कभी किसी बाहरी शक्ति को अपना भाग्य निर्धारित करने की इजाजत दी है, और आगे भी नहीं देगा।’

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो