scriptट्रंप ने प्रवासियों पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा- इंसान नहीं ‘जानवर’ हैं | Donald Trump targets migrants compares them with animals | Patrika News

ट्रंप ने प्रवासियों पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा- इंसान नहीं ‘जानवर’ हैं

Published: May 17, 2018 03:36:44 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ट्रंप ने यह टिप्पणी बॉर्डर वॉल और कानूनी एजेंसियों के बारे में हो रही एक चर्चा के दौरान की थी।

Donald Trump targets migrants compares them with animals

वाशिंगटन। यह बात तो जगजाहिर है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में आए प्रवासियों को ज्यादा पसंद नहीं करते। अब ट्रंप ने एक बार फिर प्रवासियों पर अपने कटु विचार रखे हैं। इस बार उन्होंने अमरीका में बसने आए कुछ प्रवासियों को ‘जानवर’ बताय है। ट्रंप ने यह टिप्पणी बॉर्डर वॉल और कानूनी एजेंसियों के बारे में हो रही एक चर्चा के दौरान की थी।

प्रवासियों को बताया जानवर
ट्रंप ने वाइट हाउस में कैलिफोर्निया रिपब्लिकन के सामने कहा कि हमारे देश में लोग जबरदस्ती आ रहे हैं या आने की फिराक में है। उन्होंने कहा, ‘हम इन लोगों को बाहर भगा रहे हैं, लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा कि ये लोग कितने बुरे हैं। ये लोग नहीं हैं, बल्कि जानवर हैं और इसलिए हम उन्हें देश से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

पहले भी कई बार साधा है निशाना
ट्रंप ने इस बयान से पहले पिछले दिनों ट्रंप ने प्रवासियों की सेंचुरी सिटी और एमएस-13 गैंग पर भी सवाल उठाए थे। यही नहीं ट्रंप ने कई बार एमएस-13 गैंग को हत्यारा और दुष्ट गिरोह बताया है।

ट्रंप के इस बयान की राजनयिकों ने की कड़ी निंदा
वहीं दूसरी ओर ट्रंप के प्रवासियों पर दिए गए इस विवादित बयान की वहां के राजनयिकों ने कड़ी निंदा की है। इस संबंध में कॉलरेडो के कांग्रेसमैन जार्ड पोलिस ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘यहां सभी प्रवासी इंसान हैं, कोई जानवर, क्रिमिनल, ड्रग डीलर या बलात्कारी नहीं।’

झूठ बोल रहे हैं ट्रंप
इसके अलावा कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है। ब्राउन ने कहा, ‘ट्रंप इमीग्रेशन (अप्रवास) को लेकर झूठा बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्राइम और कैलिफोर्निया के कानून के बारे में भी झूठ बताया है। उन्होंने ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक दर्जन रिपब्लिकन नेताओं के द्वारा उनकी चापलूसी करने और हां में हां मिलाने से कुछ बदलने वाला नहीं है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के लोग हैं और इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो