अमरीका

ट्रंप ने भारत समेत पूरी दुनिया को दिखाई आंख, कहा दम है तो ईरान से खरीदकर दिखाओ तेल

डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि जो देश आने वाली 4 नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात एकदम बंद नहीं कर देते उन ‘देशों को अमरीका देखेगा’।

Oct 12, 2018 / 02:05 pm

Shweta Singh

वाशिंगटन। भारत समेत कई देशों को अपने खिलाफ जाते देख अमरीका की बौखलाहट बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि अब नाराज ट्रंप ने पूरी दुनिया को धमकी दे डाली है। दरअसल अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी जारी की है कि अगर 4 नवंबर के बाद किसी देश ने ईरान से कच्चा तेल खरीदा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि कुछ समय पहले ही भारत ने अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस के साथ एस-400 डिफेंस मिसाइल की डील की थी, इसके अलावा ईरान से भी लगातार कच्चा तेल खरीदना जारी रखा है, जो ट्रंप को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।

प्रतिबंधों के खिलाफ जाने वाले ‘देशों को अमरीका देखेगा’

डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि जो देश आने वाली 4 नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात एकदम बंद नहीं कर देते उन ‘देशों को अमरीका देखेगा’। यही नहीं जब ट्रंप से भारत और चीन जैसे देशों के ईरान से तेल आयात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें भी देखेंगे।’

जल्द ही भारत पर अपना रूख साफ करेंगे

इससे पहले भारत के रूस से एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने पर अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अभी वो विचार कर रहे हैं कि इस मामले पर अमरीकी कानून के तहत भारत पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं। उन्होंने कहा था कि इस मामले पर वो जल्द ही अपना रूख बताएंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि वो समय कब आएगा तो उन्होंने कहा, ‘आप देखेंगे। आप जितना सोच रहे हैं उससे पहले।’

अमरीका लगा सकता है भारत पर काटसा प्रतिबंध

बता दें कि भारत और रूस के बीच पांच अरब डॉलर के सौदे पर सहमति हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मेगा डिफेंस डील के बाद पर अमरीका भारत पर काटसा प्रतिबंध (काउंटरिंग अमेरिकन एडवर्सरीज थ्रू सैंकशन्स- CAATSA) लगा सकता है। इस पहले चीन पर भी यही प्रतिबंध लगाया गया था जब उसने पिछले महीने रूस से लड़ाकू विमान और मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदा था। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के पास ये अधिकार सुरक्षित है कि वे भारत को इन प्रतिबंधों से छूट दे सकते हैं।

मई में अमरीका ने किया था खुद को ईरान परमाणु समझौते से अलग

आपको बता दें कि मई में ट्रंप ने अमरीका को ईरान परमाणु समझौते से अलग करने का फैसला किया था, और इसके बाद से ही उस पर दोबारा प्रतिबंध का ऐलान किया था। अब ट्रंप ने धमकी दी है कि जिन देशों ने 4 नवंबर तक ईरान से तेल आयात बंद नहीं किया उन पर भी इसी तरह प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

Home / world / America / ट्रंप ने भारत समेत पूरी दुनिया को दिखाई आंख, कहा दम है तो ईरान से खरीदकर दिखाओ तेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.