अमरीका

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री रेक्स टिलरन को कहा ‘मूर्ख’ और ‘कामचोर’

इसी दिन ट्रंप ने ट्वीट करके मौजूदा विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के काम की तारीफ की।

Dec 08, 2018 / 04:48 pm

Navyavesh Navrahi

donald trump

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के बयान के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने उन्हे ‘मूर्ख’ और ’कामचोर’ तक कह डाला। बता दें, टिलरसन ने कहा था कि ट्रंप उन्हें लगातार अवैध निर्णय लेने के लिए मजबूर करते थे।
जबकि इसी दिन ट्रंप ने ट्वीट करके मौजूदा विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के काम की तारीफ की। उन्होंने लिखा- ‘माइक पॉम्पियो बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। मुझे उनपर गर्व है। उनके पूर्ववर्ती रेक्स टिलरसन के पास जरूरी मानसिक क्षमता नहीं थी।‘
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘वह (टिलरसन) मूर्ख थे और मैं उनसे जल्दी छुटकारा नहीं पा सका।‘ बता दें, टिलरसन ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान ट्रंप की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था-‘मैं उनसे रोज कहता था कि आप ऐसा नहीं कर सकते, हमें इस बारे में बात करनी चाहिए।‘
उन्होंने कहा कि- शायद इस बात को लेकर ट्रंप उनसे ऊब गए थे। टिलरसन ने कहा कि- एक अच्छी कंपनी में बेहद अनुशासित और प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करने वाली कंपनी में काम करने के बाद एक ऐसे व्यक्ति के लिए काम करना, जो बेहद अनुशासनहीन है ,जो बिल्कुल पढ़ना नहीं चाहता ,जो ब्रीफिंग और रिपोर्ट तक नहीं पढ़ता और जो किसी भी बात के विवरण और तह तक नहीं जाना चाहता़, मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।
गौर हो, टिलरसन ट्रंप प्रशासन के पहले विदेश मंत्री थे। जब उनका नाम इस पद के लिए तय हुआ, तब दोनों की आपस में कभी मुलाकात नहीं हुई थी।

 

Home / world / America / डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री रेक्स टिलरन को कहा ‘मूर्ख’ और ‘कामचोर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.