नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 12:37:16 pm
Tanay Mishra
Donald Trump Returns To Facebook & YouTube: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसके लिए वह फेसबुक और यूट्यूब पर भी लौट आए हैं।
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) पर वापसी हो गई है। अमरीका (United States of America) में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली हैं और इनमें पूर्व विवादित अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी शामिल हैं। ट्रम्प कई वजहों से हमेशा ही विवादों का हिस्सा रहे हैं, पर अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और अपना प्रचार अभियान भी। इसके लिए वह फेसबुक और यूट्यूब पर लौट आए हैं।