scriptEarthquake of magnitude 5.5 shakes California, USA | अमरीका के कैलिफोर्निया में 5.5 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती | Patrika News

अमरीका के कैलिफोर्निया में 5.5 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 12:32:49 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Earthquake In California: दुनियाभर में पिछले कुछ समय से भूकंप के कई मामले सामने आ रहे हैं। आज अमरीका में भूकंप का एक मामला देखने को मिला है।

earthquake_richter_scale.jpg
Earthquake in California

दुनियाभर में अलग हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई सामने आ रहे हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। दुनियाभर में अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब अमरीका (United States Of America) में भूकंप का एक नया मामला देखने को मिला है। अमरीका के कैलिफोर्निया (California) में प्लूमस काउंटी (Plumas County) के ईस्ट शोर (East Shore) में 5.5 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी। यह भूकंप ईस्ट शोर के 4 किलोमीटर साउथवेस्ट में आया। इस भूकंप की जानकारी USGS (United States Geological Survey) ने दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.