अमरीका

पृथ्वी का नाम बदलने चले थे एलन मस्क, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल

एलन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

Nov 26, 2018 / 05:09 pm

Shweta Singh

पृथ्वी का नाम बदलने चले थे एलन मस्क, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल

वाशिंगटन। अमरीकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के पूर्व चेयरमैन एलन मस्क आजकल ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। पद से हटने के बाद उनकी सक्रियता ट्विटर पर और बढ़ गई है। यही कारण है कि वो कई बार अपने पोस्ट के लिए ट्रोल भी हो जाते हैं। इसी क्रम में एक और ट्विट सामने आया है जिस कारण एलन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

वर्ल्ड एंड साइंस नाम के एक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी एक तस्वीर

दरअसल हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड एंड साइंस नाम के एक ट्विटर हैंडल पर पृथ्वी और मंगल की तुलना करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने दोनों ग्रहों के आकार की तुलना की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘पृथ्वी का नाम पानी होना चाहिए। हमारी धरती की सतह का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है। वहीं मंगल का जमीनी हिस्सा भी लगभग पृथ्वी के बराबर है, लेकिन वहां केवल जमीन है। यहां तक कि गर्म होने और बर्फ के पिघलने के बाद भी मंगल का दो तिहाई हिस्सा जमीन ही होगा।’

दिमागी हालत पर खड़े किए सवाल

हालांकि मस्क अपने ट्वीट में केवल फैक्ट का ही जिक्र कर रहे थे लेकिन लोगों ने उन्हें इस बात के लिए निशाना बनाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उनकी दिमागी हालत पर सवाल खड़े किए। तो कुछ लोगों ने मस्क की गांजा फूंकते हुए तस्वीर भी शेयर कर दी।

Home / world / America / पृथ्वी का नाम बदलने चले थे एलन मस्क, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.