अमरीका

ब्राजील: फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर में लगी भयंकर आग, सोते हुए 10 खिलाड़ियों की हो गई मौत

फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो के ट्रेनिंग सेंटर में यह हादसा हुआ।

Feb 08, 2019 / 06:25 pm

Shweta Singh

ब्राजील: फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर में लगी भयंकर आग, सोते हुए 10 खिलाड़ियों की हो गई मौत

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब में आग लगने की जानकारी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को वहां के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो के ट्रेनिंग सेंटर में यह हादसा हुआ।

आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस घटना में करीब दस लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि आग जिस इमारत में लगी है उसमें युवा खिलाड़ी रहते हैं जिनकी उम्र 14 से 17 साल के बीच ही है। एक समाचार चैनल का दावा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना के वक्त सो रहे थे खिलाड़ी

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि जब ट्रेनिंग सेंटर में यह हादसा हुआ उस वक्त वहां मौजूद खिलाड़ी सो रहे थे। हादसे की एरियल फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आग के बाद सेंटर की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके साथ ही आसपास मौजूद पेड़ भी आग की लपटों से झुलसे गए हैं। गौरतलब है कि ये घटना उस वक्त हुई है जब कुछ ही दिन पहले बारिश के कारण वहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / world / America / ब्राजील: फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर में लगी भयंकर आग, सोते हुए 10 खिलाड़ियों की हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.