scriptहजारों कर्मचारियों के बहिष्कार के बाद गूगल की माफी, माना-सही से नहीं किया था उत्पीड़न मामलों का निबटारा | Google accepted they failed to handle assault cases appropriately | Patrika News

हजारों कर्मचारियों के बहिष्कार के बाद गूगल की माफी, माना-सही से नहीं किया था उत्पीड़न मामलों का निबटारा

Published: Nov 09, 2018 06:20:18 pm

Submitted by:

Shweta Singh

उन्होंने कहा कि इन सब के बाद ये साफ है कि हमें कुछ बदलावों की सख्त जरूरत है।

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने यौन उत्पीड़न के मामलों का सही तरीके से निबटारा न कर पाने के कारण माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को सुरक्षित कार्यस्थल बनाने के लिए बदलाव लाने का वादा भी किया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को कर्मचारियों को एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं, हमने अतीत में सब चीजें सही नहीं की और उसके लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’

20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने किया था कंपनी का बहिष्कार

गूगल की ओर से ये माफी पिछले सप्ताह विश्व स्तर पर 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों द्वारा बहिष्कार कर दिए जाने के बाद आई है। बता दें कि कंपनी में यौन उत्पीड़न और शीर्ष कार्यकारियों के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों का निबटारा सही तरीके से न किए जाने के विरोध में गूगल कर्मचारियों ने बहिष्कार किया था।

‘लोगों के फीडबैक सुनकर ही बढ़ रहे हैं आगे’

अपने बयान में पिचाई ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से गूगल के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ मैंने आपके फीडबैक को सुना है। हम आपके द्वारा साझा की गई कहानियों पर आगे बढ़े हैं। इन सब के बाद ये साफ है कि हमें कुछ बदलावों की सख्त जरूरत है।’

आरोपों का निबटारा अधिक पारदर्शिता के साथ करने का वादा

पिचाई ने उत्पीड़न के आरोपों का निबटारा अधिक पारदर्शिता के साथ करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि गूगल प्रतिनिधि के रूप में न्यायसंगत और आदरकारी कार्यस्थल बनने की अपनी प्रतिबद्धता पर दोगुनी मेहनत से कार्य करेगा। बताया जा रहा है कि गूगल सीईओ द्वारा घोषित महत्वपूर्ण परिवर्तनों में व्यक्तिगत यौन उत्पीड़न और यौन हमले के दावों के लिए मध्यस्थता को वैकल्पिक बनाना शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो