अमरीका

H-4 वीजा धारकों को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया झटका, तीन महीने के अंदर वर्क परमिट होगा रद्द

ट्रंप प्रशासन ने H-4 वीजा धारकों के वर्क परमिट को वापस लेने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है कि इसका सबसे ज्यादा असर भारतीय लोगों पर पड़ेगा।
 

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 04:19 pm

mangal yadav

H-4 वीजा धारकों को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया झटका, तीन महीने के अंदर वर्क परमिट होगा रद्द

वाशिंगटनः अमरीका में रह रहे प्रवासी भारतीयों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने H-4 वीजा धारकों के वर्क परमिट को वापस लेने का फैसला किया है। ट्रंप प्रशासन ने फेडरल कोर्ट से कहा है कि सरकार H-4 वीजा धारकों के वर्क परमिट को रद्द करना चाहती है। यह प्रक्रिया अगले तीन महीनों में पूरी कर ली जाएगी। ट्रंप प्रशासन का ये फैसला अगर लागू होता तो इसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा।

इन लोगों को मिलता है H-4 वीजा
दरअसल अमरीका उन विदेशी लोगों को एच-4 वीजा जारी करता है जिनकी पत्नियां भी अमरीका में काम करने को इच्छुक हों। एच-1 वीजा पर काम रहे लोगों की पत्नियों को अमरीका एच-4 वीजा जारी करता है जिसके बाद ही वे वहां पर जाकर काम सकती हैं। इससे पहले ओबामा सरकार ने 2015 में H-1B वीजा धारकों की पत्नियों को वीजा देने के लिए H-4 वीजा देने की घोषणा की थी। बता दें कि H-4 वीजा को यूएस सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज की तरफ से जारी किया जाता है। ज्यादातर इसकी मांग भारतीय आईटी पेशेवरों में होती है। वीजा रिपोर्ट के अनुसार 25 दिसंबर 2017 तक अमरीकी नागरिकता और अप्रवासी सेवा प्रभाग ने एक लाख 26 हजार 853 आवेदकों को एच-4 वीजा जारी किया था । जिन लोगों को यह वीजा जारी किया गया था वे अमरीका के सभी 50 राज्यों में काम कर सकते हैं।

कोर्ट में है मामला
अमरीका में रहकर नौकरी करने वाले विदेशी लोगों के एक समूह ने कोलंबिया के एक जिला कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि अगर H-4 वीजा धारकों के वर्क परमिट को रद्द किया गया तो इससे उनकी नौकरियां प्रभावित होगी। और उनके परिजनों को इससे परेशानी बढ़ेगी। उधर, ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट से कहा है कि इस फैसले पर रोक नहीं लगाई जाए। जबकि याचिकाकर्ता ने कहा है कि कोर्ट इस मामले में जल्द से जल्द फैसला दे।

Home / world / America / H-4 वीजा धारकों को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया झटका, तीन महीने के अंदर वर्क परमिट होगा रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.