scriptहिलेरी ने FBI के सिर फोड़ा हार का ठीकरा | Hillary Clinton Blames F.B.I. Director for Election Loss | Patrika News

हिलेरी ने FBI के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Published: Nov 13, 2016 12:20:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

हिलेरी ने राष्ट्रपति चुनाव में हार के लिए एफबीआई को जिम्मेदार ठहराया है।

Hillary Clinton

Hillary Clinton

वॉशिंगटन। हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार के लिए एफबीआई को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, एफबीआई निर्देशक जेम्स कोमी के ईमेल जांच को फिर से शुरू करने के फैसले की वजह से हमारी रफ्तार रुक गई और हम चुनाव हार गए। हिलेरी ने एक सम्मेलन में कहा, इस चुनाव के सफल न होने के कई वजह हैं। इनमें से एक कोमी का पत्र भी शामिल है।


हिलेरी ने कहा, एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस को जब तक पत्र लिखकर यह नहीं कहा था कि ईमेल स्कैंडल की फिर से जांच शुरू कर दी है तब तक हमें चुनाव अभियान में जीत मिल रही थी। चुनाव के ठीक दो दिन पहले एफबीआई ने एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व को यह पत्र भेजा कि उसे 6.5 लाख ईमेलों की जांच में कुछ नया नहीं मिला है। 

यह इन ईमेलों की प्रारंभिक जांच थी। ये ईमेल एजेंसी को हिलेरी की एक सहयोगी हुमा आबेदीन के लैपटॉप से मिले थे। इसे उन्होंने अपने से अलग रह रहे पति एंथनी वीनर के साथ साझा किया था। हिलेरी ने कहा कि एफबीआई के खत से ट्रंप के समर्थकों को नई ऊर्जा मिल गई। हमें इससे नुकसान हुआ।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो