ब्रिटेन के एक उपनिवेश से अमरीका कैसे बना सुपरपावर?
नई दिल्लीPublished: Jul 04, 2018 02:29:13 pm
आजादी के 244 वर्षो में अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय मसलों पर अहम भूमिका निभाकर सुपरपावर की हैसियत हासिल की।
नई दिल्ली। अमरीका का विश्व मानचित्र पर उभरकर आना एक एक्सीडेंटल घटना है। लेकिन ब्रिटेन से आजाद होने के बाद वो सभी यूरोपियन देशों को पीछे छोड़ते हुए तेजी से विश्व मंच पर उभरकर सामने आया है। आजादी के बाद से ही अमरीका की नीति विस्तारवाद की रही है। इस सोच के दम पर ही अमरीका आज सुपरपावर है। उसकी इस हैसियत को चीन ने चुनौती दी है लेकिन सुपरपावर की जिम्मेदारी चीन उठा पाएगा या नहीं इस बात को लेकर दुनिया के देशों में अभी से भ्रम की स्थिति है। ऐसा इसलिए कि अभी से चीन की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।