अमरीका

अगर आपके पास है आईफ़ोन तो भूल जाइए मौत का डर! क्योंकि लास वेगास में गोलियों के बीच जो हुआ वो साधारण नहीं था

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…इसी कहावत को साकार करती है Las Vegas गोलीबारी में जिंदा बची एक महीला की कहानी…

Oct 05, 2017 / 12:40 pm

राहुल

अमेरिका के लास वेगास में म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ली है। हालांकि अब तक की जांच में ये संकेत नहीं मिले हैं यह हमला ISIS की ओर से किया गया है। बीते रविवार रात एक म्यूजिक कंसर्ट में हुई इस गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे घातक घटना है।
इस बीच इस गोलीबारी के बीच वो देखने को मिला जिसके बारे में हम सिर्फ कहावतों में ही सुनते हैं। एक ऐसी कहावत जिसमें कहा जाता है कि “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”…कहावत आपने कई बार सुनी होगी और इसी कहावत को साकार करती है Las Vegas गोलीबारी में जिंदा बची एक महीला की कहानी। बेमौत मारे गये लोगों के बीच एक महिला ऐसी थी जिसे गोली लगने के बाद बाल भी बांका नहीं हुआ और ऐसा उसके iPhone की वजह से संभव हुआ।
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की खबर के अनुसार Las Vegas में हुए हमले के दौरान इस महिला को भी गोली लगी लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई। दरअसल बुलट महिला के जेब में रखे iphone जाकर लगी, जिससे उसकी जान बच गई। तस्वीर में आप देख सकते हैं iPhone रोज गोल्ड कलर का है और नीचे की ओर बुलट से फोन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिलहाल महिला के बारे में इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है कि जब एक फोन ने किसी इंसान की जान बचाई हो। इससे पहले इसी साल ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए जबरदस्त धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 59 लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले में भी एक ब्रिटिश महिला के आईफोन ने उसकी जान बचाई थी।
https://twitter.com/hashtag/LasVegasStrong?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बताते चलें कि बंदूकधारी हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है। वह नेवाडा का निवासी है। वह मृत मिला. इससे पहले मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की रिपोर्टों पर स्वाट की एक टीम ने कार्रवाई की. यह होटल कसिनो कंसर्ट स्थल के बगल में था।
 

Home / world / America / अगर आपके पास है आईफ़ोन तो भूल जाइए मौत का डर! क्योंकि लास वेगास में गोलियों के बीच जो हुआ वो साधारण नहीं था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.