scriptभारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर पिता-बेटी की कोरोना से मौत, न्यूजर्सी के गवर्नर ने जताया दुख | Indian-American doctor father-daughter dies of corona, New Jersey governor expressed grief | Patrika News

भारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर पिता-बेटी की कोरोना से मौत, न्यूजर्सी के गवर्नर ने जताया दुख

locationनई दिल्लीPublished: May 08, 2020 04:26:08 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

भारतीय मूल के डॉ. सत्येंद्र खन्ना और डॉ. प्रिया खन्ना की मौत न्यूजर्सी में हुआ
न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने दोनों की मौत को एक बड़ी क्षति बताया
दोनों पिता-बेटी अमरीका के बेहतरीन डॉक्टरों में माने जाते थे

doctor.jpeg

Indian-American doctor father-daughter dies of corona

न्यूयॉर्क। अमरीका में लगातार कोरोना ( Coronavirus In America ) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 75 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। इस वायरस की चपेट में आम लोगों से लेकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्साकर्मी और डॉक्टर भी आ गए हैं, जिनमें से दुनियाभर में कई की मौत भी हो चुकी है।

अब इसी कड़ी में अमरीका के न्यजर्सी ( New Jeresy ) में काम करने वाले भारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर पिता और उनकी बेटी की कोरोना से मौत हो गई है। शुक्रवार को दोनों कोरोना के खिलाफ लडा़ई लड़ते हुए खुद इस जंग को हार गए। इस मौके पर राज्य के गवर्नर फिल मर्फी ने दुख व्यक्त किया और दोनों की मौत को एक बड़ी क्षति बताया।

https://twitter.com/GovMurphy/status/1258447525549355011?ref_src=twsrc%5Etfw

डॉ. खन्ना ने अस्पताल में तोड़ दम

जानकारी के मुताबिक, भारतीय मूल के सत्येंद्र खन्ना और उनकी बेटी प्रिया खन्ना की गिनती अमरीका के बेहतरीन डॉक्टरों में होती थी। डॉ. खन्ना न्यूजर्सी में कार्यरत थे और कई विभागों के हेड थे। जबकि प्रिया एक बड़े अस्पताल में बड़े पद पर कार्यरत थीं।

गवर्नर फिल ने बताया कि दोनों ने अंतिम सांस तक कोरोना के खिलाफ लडा़ई में अपना योगदान दिया, लेकिन वे खुद इस जंग में हार गए। डॉ. खन्ना की मौत उसी अस्पताल में हुई, जहां वे पिछले 35 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे थे। सत्येंद्र खन्ना अमरीका के बेहतरीन सर्जन थे, जबकि प्रिया न्यूजर्सी के ही अस्पताल में नेफ्रोलॉजी की एक्सपर्ट थीं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7tr81q

अमरीका में अब तक 75 हजार से अधिक की मौत

आपको बता दें कि अमरीका में कोरोना का असर दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सबसे अधिक पड़ा है। अमरीका में दुनियाभर में सबसे अधिक मौतें हुई है। कोरोना ने अब तक 75 हजार से अधिक की जान अमरीका में ली है, जबकि 13 लाख से अधिक लोग इस वायरस से पीड़ित हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि जून-जुलाई में अमरीका में कोरोना का खतरा और भी व्यापक तौर पर बढ़ सकता है। एक अनुमान है कि इन दोनों महीनों में अमरीका में हर दिन 2 लाख से अधिक मामले सामने आएंगे और हर दिन करीब 3 हजार लोगों की मौत होगी। यही कारण है कि पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर संकट गहराता जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो