scriptजो बाइडन ने म्यांमार की घटना को बताया घृणित, प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका | Joe Biden calls Myanmar incident disgusting | Patrika News

जो बाइडन ने म्यांमार की घटना को बताया घृणित, प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2021 03:34:36 pm

– म्यांमार में फरवरी के महीने में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद हो रही घटनाओं पर बाइडन ने दी प्रतिक्रिया

जो बाइडन ने म्यांमार की घटना को बताया घृणित, प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

जो बाइडन ने म्यांमार की घटना को बताया घृणित, प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार में हो रही हिंसा की घटना को घृणित करार देते हुए कहा है कि वॉशिंगटन प्रतिबंधों के साथ इस पर प्रतिक्रिया देने की दिशा में काम कर रहा है। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डेलावेयर से वॉशिंगटन लौट रहे पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बाइडन ने कहा, “म्यांमार में फरवरी के महीने में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद लगभग हर रोज हो रहे विरोध प्रदर्शनों की घटना भयानक है।”

म्यांमार पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका –
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रतिबंधों के साथ इस पर कार्रवाई करेगा, इसके जवाब में राष्ट्रपति ने कहा, “हम इस पर अभी काम कर रहे हैं।”शनिवार यहां अब तक का सबसे हिंसात्मक दिन रहा, जिस दिन यहां सशस्त्र सेना दिवस का पालन किया जा रहा था। इस दिन हुए प्रदर्शन में कथित तौर पर 114 लोग मारे गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो