script

ब्रिटेन, ईयू के अलग होने की प्रक्रिया के बीच लंदन जाएंगे कैरी

Published: Jun 27, 2016 11:18:00 pm

कैरी ने माना कि जनमत संग्रह का परिणाम जो आया है, उसकी उम्मीद अमरीकी
राष्ट्रपति बराक ओबामा, मैंने और अन्य अमरीकी नेताओं ने नहीं की थी

John Kerry

John Kerry

ब्रसेल्स। जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीयन यूनियन से अलग होने पर फैसला आने के बाद ईयू नेताओं ने ब्रिटेन को यूरोप से जल्द से जल्द अलग करने का अभियान शुरू कर दिया है।

इस मामले में अमरीका भी मध्यस्था कर रहा है। अमरीका ने ब्रिटेन और ईयू को अलग होने की प्रक्रिया में तर्कसंगत और विचारपूर्ण तरीका अपनाने को कहा है।

सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ब्रसेल्स पहुंचे और यहां से वह लंदन जाएंगे। लंदन पहुंचने के बाद वह दोनों तरफ के नेताओं से कहेंगे कि अलग होते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आर्थिक नुकसान कम से कम हो और क्षेत्र की सुरक्षा पर भी असर नहीं पड़े।

ब्रसेल्स में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि अब यह दोनों तरफ के नेताओं पर है कि वे जनता कि इच्छा को जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और चिंतापूर्ण तरीके से लागू करें।

कैरी ने माना कि जनमत संग्रह का परिणाम जो आया है, उसकी उम्मीद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, मैंने और अन्य अमरीकी नेताओं ने नहीं की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो