scriptइस साल के अंत तक मसूद घोषित हो जाएगा ग्‍लोबल टेररिस्‍ट! | Masood Azhar may be announced as globar terrrorist | Patrika News

इस साल के अंत तक मसूद घोषित हो जाएगा ग्‍लोबल टेररिस्‍ट!

Published: Oct 30, 2016 02:59:00 pm

भारत को उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक मसूद को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा

Masood Azhar

Masood Azhar

न्‍यूयॉर्क। भारत ने पठानकोट हमले के मास्‍टरमाइंड तथा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने के लिए एक बार फिर कूटनीतिक प्रयास आरंभ कर दिए हैं। भारत को उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक मसूद को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के एंबेसेडर और स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि बताया कि भारत इस मुद्दे पर धैर्यपूर्वक काम कर रहा है और इस बारे में सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहा है। अकबरुद्दीन ने कहा, ‘हम संयुक्‍त राष्‍ट्र के कई देशों के साथ धैर्यपूर्वक लेकिन लगातार काम कर रहे हैं। हमें आशा है कि सदस्‍य देशों के सहयोग से हम अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में कामयाब होंगे। यह लक्ष्‍य है उस संगठन की अगुवाई करने वाले शख्‍स को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने की जिसे पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है। हम आधा रास्‍ता तय कर चुके हैं और हमें आशा है कि जल्‍द ही हम अपने मुकाम को हासिल कर लेंगे।’

अकबरुद्दीन ने कहा, ‘शुरुआत में उन्‍होंने तकनीकी आधार पर छह महीने के लिए इस पर रोक की मांग की थी और फिर अगले तीन महीने के लिए इस रोक दिया। तीन महीने की यह रोक इस साल के अंत में खत्‍म हो रही है और हमें आशा है कि तकनीकी कारणों को लेकर उन्‍होंने जो भी स्‍पष्‍टीकरण मांगा है, उसे पूरा कर दिया गया है। नए साल पर हमें इस आतंकवादी को अंतरराट्रीय स्‍तर का आतंकवादी घोषित करवाने का तोहफा मिल सकता है।’

गौरतलब है कि पठानकोट हमले के तुरंत बाद इस साल के शुरु में ही भारत ने यूएन की सुरक्षा परिषद में एक प्रस्‍ताव के जरिए मसूद को ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित करवाने की मांग की थी। लेकिन चीन ने अपनी वीटो पॉवर का इस्तेमाल करते हुए इसे रोक दिया था। हालांकि चीन को छोड़कर बाकी सभी देश भारत के पक्ष में थे। अब इस साल दिसंबर में इस पर चीन की तरफ से लगाई गई रोक खत्म हो जाएगी। तब चीन को या तो भारत के इस कदम को समर्थन देना होगा या फिर वह अपने वीटो पावर के जरिए इसे रोक सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो